अरूणाचल में आर्मी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत,सात को एयर लिफ्ट गया | Arunachal Accident

2021-07-15 747

खराब मौसम की वजह से अरूणाचल प्रदेश में हुए दुर्घटना में एक जवान (Indian Army Soldier) की मौत हो गई है। जबकि सात के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। आर्मी की गाड़ी इन जवानों को लेकर जा रही थी। दुर्घटना अरूणाचल के पैंगो गांव के पास हुई है। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कराकर इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस ने अस्पताल पहुंचवाया है। आईटीबीपी ने बताया एक जवान की हुई है ।

#ArunachalNews #ITBP #IndianArmy